Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
i am an artiste, not an activist : tannishtha Chatterjee
Home Entertainment Bollywood मैं कलाकार हूं, कार्यकर्ता नहीं : अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी

मैं कलाकार हूं, कार्यकर्ता नहीं : अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी

0
मैं कलाकार हूं, कार्यकर्ता नहीं : अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी
i am an artiste, not an activist : tannishtha Chatterjee
i am an artiste, not an activist : tannishtha Chatterjee
i am an artiste, not an activist : tannishtha Chatterjee

पणजी। अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी ने कहा कि उन्होंने सार्थक सिनेमा में काम किया है जिसका उद्देश्य बदलाव लाना है लेकिन फिर भी वह कलाकार हैं कोई ‘कार्यकर्ता’ नहीं।

तनिष्ठा ने कहा कि मेरा मानना है कि मैं कलाकार हूं कोई कार्यकर्ता नहीं। मैं अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग कहानियों का हिस्सा रही और भूमिकाएं निभाईं। लेकिन मैं थोड़ा बदलाव लाने का प्रयास करती हूं क्योंकि हम कहानियों के साथ आगे बढ़ते हैं जो हमारे दिमाग में चलती रहती हैं। अभिनेत्री ने कहा कि कलाकार के रूप में भूमिकाएं चुनते समय उन पर काफी जिम्मेदारी होती है।

उन्होंने कहा कि अगर हम किसी बलिष्ठ पुरूष की कहानी बचपन से सुनते आएं जो लोगों की हत्याएं करता रहता है तो हम सोचते हैं कि पुरूषों को ऐसा ही करना चाहिए। हमारे दिमाग में रूढि़वादिता नहीं होती। एक कलाकार के रूप में मेरे पास यही काम है।

उनकी हालिया बालीवुड फिल्म ‘पार्च्ड’ में अजय देवगन ने फिल्म का समर्थन किया था लेकिन तनिष्ठा कहती हैं कि यह उनके लिए फिल्म उद्योग के मुख्य धारा में आने का अवसर नहीं था।

तनिष्ठा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ‘पार्च्ड’ करने से मुझे बॉलीवुड की मुख्य धारा में आने में सहयोग मिलेगा। मुझे लगता है कि हमें कहानी पसंद आई इसलिए हमने फिल्म की। चूंकि अजय देवगन ने इसका निर्माण किया इसलिए फिल्म के प्रोमोशन में हमें आसानी हुई।

उन्होंने कहा कि इसका मुझसे इस बात से कोई लेना देना नहीं है कि मैं मुख्यधारा की फिल्म में आना चाहती थी बल्कि यह पूरी फिल्म के प्रति विचार और इसकी विषय वस्तु को लेकर था।

लीना यादव के निर्देशन में बनी फिल्म में राधिका आप्टे और सुरवीन चावला ने भी भूमिका निभाई। ‘पार्च्ड’ चार महिलाओं की कहानी है जो अपनी समस्याओं का सामना अपनी सीमाओं में करती हैं और अपनी लड़ाई खुद लड़ती हैं।

मराठी फिल्म ‘सैरात’ का जिक्र करते हुए 36 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि सिनेमा ‘उपदेशात्मक’ नहीं होना चाहिए बल्कि इसकी कथानक स्पष्ट होनी चाहिए कि जो यह दर्शकों से कहना चाहती है।