जैसलमेर। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने असम मे उल्फा उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए लोंगासर गांव के शहीद नरपत सिंह की पत्नी के खाते में 9 लाख रुपए की सहायता राशि जमा करवाई है।
अभिनेता अक्षय कुमार ने शहीद नरपतसिंह की पत्नी भंवर देवी से दूरभाष पर 15 मिनट बातचीत की और उन्हें ढ़ाढस बंधाया।
अक्षय ने कहा कि देश के लिए शहादत देने के लिए इनका बलिदान हमेशा पूरा देश याद रखेगा। इस दुख की घड़ी मैं आपके परिवार के लिए हमेशा तैयार हूं।
मालूम हो कि सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर के सेक्टर नार्थ के डीआईजी अमित लोढ़ा कई शहीदों के परिवार जन को अपने दोस्तों के मार्फत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा चुके हैं।
उन्होंने इसकी जानकारी अपने सभी दोस्तों के साथ-साथ सिने अभिनेता अक्षय कुमार को भी दी। क्योंकि अक्षय कुमार भी विगत लम्बे समय से उनके मित्र हैं।
इस पर अक्षय कुमार ने संवेदनशीलता बताते हुए शहीद के परिवार से फोन पर बात कर सांत्वना दी और ढांढस बंधाया।
इसके बाद अक्षय कुमार ने शुक्रवार शहीद की पत्नी भंवर कंवर के बैंक खाते में 9 लाख रुपए की राशि डालकर अपनी नेकदिली और शहीदों के प्रति सम्मान का परिचय दिया।