Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
UN Secretary General Ban Ki-moon offers to act as mediate between India and Pakistan
Home World Asia News बान की मून ने भारत-पाक से शांति बनाए रखने की अपील की

बान की मून ने भारत-पाक से शांति बनाए रखने की अपील की

0
बान की मून ने भारत-पाक से शांति बनाए रखने की अपील की
UN Secretary General Ban Ki-moon offers to act as mediate between India and Pakistan
UN Secretary General Ban Ki-moon offers to act as mediate between India and Pakistan
UN Secretary General Ban Ki-moon offers to act as mediate between India and Pakistan

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर बिगड़ते हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए भारत और पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील की।

बान की मून के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि महासचिव हाल के दिनों में कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास बिगड़ते हालात से चिंतित हैं।

उन्होंने संबंधित पक्षों से शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए मिलकर काम करने की अपील की है ताकि तनाव न बढ़े और लोगों की जान न जाए।

बयान में मून ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों मिलकर बातचीत का साझा आधार खोजने और एक स्थायी शांति की दिशा में काम कर सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र इस क्षेत्र के लोगों के साथ खड़ा है और शांति और सुरक्षा स्थापित करने प्रयासों का समर्थन करता रहेगा।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना के शिविर पर गत 18 सितम्बर को हुए आतंकी हमले में 19 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी के शिविरों पर सर्जिकल हमले किए थे।

इस हमले में कई आतंकी मारे गए जो भारत में घुसपैठ की तैयारी में थे। इन दो घटनाओं के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और गोलीबारी में आए दिन दोनों तरफ के सैनिक मारे जा रहे हैं।