Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
one dead after ammonia gas leak in cold storage in chandoli
Home India City News कोल्ड स्टोरेज में हुआ अमोनिया गैस रिसाव, एक मजदूर की मौत

कोल्ड स्टोरेज में हुआ अमोनिया गैस रिसाव, एक मजदूर की मौत

0
कोल्ड स्टोरेज में हुआ अमोनिया गैस रिसाव, एक मजदूर की मौत
one dead after ammonia gas leak in cold storage in chandoli
one dead after ammonia gas leak in cold storage in chandoli
one dead after ammonia gas leak in cold storage in chandoli

चंदौली। चंदौली जिले के आलू मिल चौराहे के निकट सीता कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव से अफरातफरी मच गई। गैस रिसाव की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।

अलीनगर थाना क्षेत्र में आलू मिल चौराहे के समीप जीयंत सिंह का एक कोल्ड स्टोरेज है। जहां बर्फ बनती है और उसमें आलू रखा जाता है। वहां काम करने वाला नाथे बिंद (70) शनिवार को सुबह गश्त खाकर गिर पड़ा।

जब उसके साथी मजदूरों ने उसे रामनगर स्थित राजकींय अस्पताल पहुंचाया और बाद में उसे वाराणसी स्थित मंडलीय चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया।

जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुये मामला पंजीकृत किया है।