भरतपुर। भरतपुर जिले के नगर कस्बे में शनिवार सुबह पैंथर घुसने से पूरे कस्बे में दहशत का माहौल पैदा हो गया और मौके पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए।
इस दौरान लोगों ने जब पुलिस की सहायता से पैंथर को पकड़ने का प्रयास किया तो आक्रामक पैंथर ने एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। दो लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अलवर रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के काथवान मोहल्ले में शनिवार सुबह साढ़े छह बजे अचानक एक पैंथर आ गया। पैंथर को देखकर लोग डर गए। लोगों की भीड़ और हो हल्ला सुनकर पैंथर भी इधर-उधर भागने लगा।
इस दौरान उसने एक बच्चे पर हमला को किया तो पिता हरिया जाटव बीच में आ गया और घायल हो गया। पैंथर आने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके पकड़ने का प्रयास किया।
इस दौरान पैंथर ने एक पुलिसकर्मी गोविंद सहित एक अन्य व्यक्ति प्रदीप पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया और एक मकान की रसोई में छिपकर बैठ गया।
खबर लिखे जाने तक पुलिस और वन विभाग की टीमों द्वारा पैंथर को पकड़ने की कोशिशें जारी थी। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल से अलवर जिला अस्पताल रेफर किया है।