नई दिल्ली। युवा हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर संशय है। हार्दिक को मोहाली में ट्रेनिंग सत्र के दौरान कंधे में चोट लगी है।
हार्दिक से पहले लोकेश राहुल और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी चोटों के कारण मोहाली टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। वैसे बीसीसीआई उम्मीद कर रही है कि युवा सलामी बल्लेबाज मुंबई में आठ दिसम्बर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले फिटनेस हासिल कर लेगा।
बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने कहा कि बीसीसीआई मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि भारत के आल राउंडर हार्दिक पंड्या के दाहिने कंधे में मोहाली में ट्रेनिंग सत्र के दौरान चोट लग गयी है। उसे भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया और वह एक विशेषज्ञ से सलाह मशविरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि बल्लेबाज केएल राहुल को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है ताकि वह अपने बाएं हाथ में लगी चोट से उबर जाएं। उसके पेटीएम टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए फिटनेस हासिल करने की उम्मीद है।
राहुल इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट और पांच वनडे में भी नहीं खेल पाए थे, क्योंकि उन्हें कानपुर टेस्ट मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। उन भारतीय खिलाड़ियों की सूची लंबी है जो चोट के कारण 13 टेस्ट मैचों के घरेलू सत्र के शुरू होने के बाद से नहीं खेले हों।
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी चिकनगुनिया के कारण न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर थे। राहुल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण जबकि शिखर धवन का अंगूठा चोटिल हो गया था और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पीठ में खिंचाव के कारण नहीं खेल पाए।