इंदौर। सोमवार को उषा फाटक के क्षेत्र के नाना महाराज परिसर में निगम की महिला सफाईकर्मी को कचरे के ढ़ेर से 500-1000 के जले नोट मिले। इसकी सूचना सफाईकर्मी ने निगम के अधिकारियों को दी तो मामला पुलिस तक पहुंचा।
सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। महिला सफाईकर्मी के मुताबिक नाना परिसर में सफाई के दौरान एक महिला यहां आई थी जो इन जले नोटों को फेंककर गई है।
बताया जाता है कि जले हुए नोट करीब एक से डेढ़ लाख रुपए के है। उधर, जैसे ही जले नोट की सूचना निगम अधिकारियों और पुलिस को मिली तो वह भी मामले की जांच में जुट गए।
फिलहाल जले नोटों को जब्त कर लिया गया है। शहर में नोटबंदी के बाद यह पहला मामला है जब जले हुए नोट मिले हैं।