नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएमओ और उपराज्यपाल नजीब जंग पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की साजिश कर रहे हैं।
दिल्ली सरकार के फैसलों की जांच के लिए बनाई गई शुंगलू समिति का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीएमओ/एलजी मनीष को शुंगलू के जरिए निशाना बना रहे हैं। उनकी मनीष की गिरफ्तारी की साजिश है।
केजरीवाल ने कहा कि शुंगलू दिल्ली पब्लिक स्कूल में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे थे। क्या पीएमओ बदले में शुंगलू को बचाएगा।
उन्होंने कहा कि डीपीएस में शुंगलू द्वारा धांधली की शिकायतें उपराज्यपाल के पास 18 महीनों से लंबित पड़ी हुई हैं।
इससे पहले रविवार को ही जंग द्वारा दिल्ली सरकार की अनियमितताओं की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति ने उपराज्यपाल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी।