लखनऊ/शामली। पंजाब के नाभा जेल से भागे कैदियों की मदद करने वाले आरोपी परमिन्दर को सोमवार को शामली कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जानकारी हो कि पंजाब की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली पटियाला जिले की नाभा जेल से छह कैदियों को फिल्मी तरीके से भगाया गया था। रविवार रात शामली के कैराना में पकड़े गये कैदी परमिंदर ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं।
परिमंदर को सोमवार को कैराना की जिला अदालत में पेश किया गया था कि जहां अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस के अनुसार जालंधर के परमिंदर ने बताया कि छह कैदियों को फिल्मी तरीके से भगाने के लिए नाभा जेल पर 14 हथियारबंद बदमाशों ने बोला धावा। इनमें से पांच बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी।
सभी हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की थी। मेरठ क्षेत्र के आईजी अजय आनंद ने बताया कि परमिंदर के पास से एक कार्बाइन तथा 350 कारतूस भी मिले हैं। इससे भी अधिक हथियार इसके साथियों के पास भी होने की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि रविवार को परमिंदर को शामली के कैराना से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह गाड़ी बदलकर भागने की फिराक में था। वह फॉरच्यूनर गाडी को छोड़कर किसी दूसरी गाड़ी से भागने की जुगत में था।
https://www.sabguru.com/nabha-jailbreak-escape-terrorist-harminder-singh-alias-mintu-plans-fly-abrod/