पाली। माली समाज ने सोमवार को महात्मा ज्योति बा फुले की 126वीं पुण्यतिथि मनाई। नेहरू रोड स्थित महात्मा ज्योति बा फुले सर्किल पर लगी फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर अतिथियों ने फुले के जीवन चरित्र और उनके विचारों प्रकाश डाला।
महान समाज सुधारक, दलितों व पिछडों के मसीहा, स्त्री शिक्षा के प्रणेता महात्मा ज्योति बा फुले को भारत सरकार द्वारा देश का सर्वोच्च्य सम्मान भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई गई। इसके लिए सैनी वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम के सचिव छोटू माली व शहर अध्यक्ष गोपाल माली, राजस्थान प्रदेश फूल माली समाज, महात्मा ज्योति बा फुले संसथान अध्यक्ष बद्री माली, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष राजकुमार माली, भीलवाड़ा जिला मेरुठा धोबी समाज के अध्यक्ष नारायण धोबी, राजस्थान प्रांतीय तैलिक शाहू युवा महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष देवराज तेली, राष्ट्रीय नाई महासभा अध्यक्ष लादूलाल सेन, राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा के पूर्व छात्रसंघ महासचिव पियूष सोनी, नवयुवक मंडल माली खेड़ा सचिव सुमित माली, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज, सैनी राष्ट्रीय संस्थान युवा प्रदेश सचिव दिनेश कुमार माली, चामुण्डा माता मित्र मंडल प्रवक्ता गोरीशंकर, मजदूर महासंघ जिलाध्यक्ष नन्दलाल माली ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री के नाम भीलवाड़ा के कार्यवाहक जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन पत्र सोंपा व समाज व अन्य समाज के द्वारा लिखे गए पोस्ट कार्ड भेजे गए।
इसके अलावा माली सैनी समाज व अन्य समाज के बंशीलाल सोहनलाल गोपाल शंकरलाल राजकुमार देवीलाल भंवर लाल कालू रमेशचंद्र राजेन्द्र कोमलचंद किशन दुर्गालाल आदि समाज बंधु ने विचार व्यक्त किए।
सैनी राष्ट्रीय संस्थान के युवा प्रदेश सचिव दिनेश कुमार माली ने महात्मा ज्योति बा फुले को भारत रत्न मिले इसके लिए राजस्थान के सभी सांसदों, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को ईमेल भेजकर आग्रह किया की वे इस मांग को लोकसभा व माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष रखें।