जम्मू। जम्मू संभाग के नगरोटा में मंगलवार सुबह आतंकियों द्वारा सेना की यूनिट पर किए गये हमले के बाद कई घंटे तक चली मुठभेड़ में सेना ने चारों आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस दौरान सेना के दो जवान भी शहीद हुए हैं।
आज सुबह आतंकी नगरोटा स्थित सेना के शिविर में घुसने में कामयाब हो गए तथा सेना के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार चार आतंकियों ने पहले सेना के गेट पर ग्रेनेड फेंका और फिर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में चारों आतंकियों को ढेर कर दिया गया जबकि इस दौरान सेना के दो जवान शहीद तथा तीन जवान घायल हुए हैं।
सेना ने आतंकियों को मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा और सुबह से दोपहर तक मुठभेड़ चली। बताया जा रहा है कि आतंकी कश्मीर घाटी से आए थे।
मुठभेड़़ को देखते हुए नगरोटा में सभी स्कूलों और राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक आतंकियों व सेना के बीच मुठभेड़ खत्म हो चुकी है।