नई दिल्ली। एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुए है। पेट्रोल बुधवार आधी रात से 13 पैसे महंगा हो जायेगा जबकि डीजल 12 पैसे सस्ता होगा। कीमतों में इन बदलावों में राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाने वाला मूल्य वर्धित कर (वैट) अतिरिक्त होगा। राष्ट्रीय राजधानी में वैट समेत पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम 14 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं।
इस प्रकार आज मध्यरात्रि से दिल्ली में पेट्रोल 65.93 रुपये प्रति लीटर की जगह 66.10 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 54.71 रुपये प्रति लीटर की बजाय 54.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल लिमिटेड ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये के विनिमय दर में पिछले एक पखवाड़े के दौरान हुए परिवर्तन के मद्देनजर इनकी कीमतों में बदलाव किया गया है। उसने कहा कि आगे भी अंतरराष्ट्रीय बाजार तथा रुपये की विनिमय दर पर नजर रखी जाएगी।
पिछली समीक्षा में दिल्ली में 16 नवंबर से पेट्रोल के दाम 1.69 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे जबकि उससे पहले लगातार छह बार उसकी कीमत बढ़ायी गई थी। डीजल के दाम लगातार दूसरी बार घटाए गए हैं। दिल्ली में 16 नवंबर से इसमें 1.70 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी जबकि उससे पहले तीन बार दाम बढ़ाए गए थे।
कीमतों में बदलाव के बाद देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार होगी-
पेट्रोल
महानगर – पुरानी कीमत – नई कीमत
दिल्ली – 65.93 – 66.10
कोलकाता – 68.67 – 68.81
मुंबई – 72.29 – 72.46
चेन्नई – 65.41 – 65.58
डीजल
महानगर – पुरानी कीमत – नई कीमत
दिल्ली -54.71 -54.57
कोलकाता – 56.95 – 56.81
मुंबई – 60.32 – 60.17
चेन्नई – 56.24 – 56.10