चंडीगढ़। क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच आज शादी के बंधन में बंध गए। आनंद कारज से यह शादी चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब में हुई।
गुरुद्वारा दफेड़ा साहिब में हुई इस शादी को ‘युवराज हेजल प्रीमियर लीग’ नाम दिया गया और शादी के कार्ड में भी यही प्रिंट कराया गया था। युवराज ने यहां शादी इसलिए की क्योंकि जिस गुरु को उनका परिवार मानता है वो यहीं रहते हैं।
शादी के मौके पर गुरुद्वारे को खूबसूरती से सजाया गया था। युवराज सिंह ने बहुत ही सादगी और पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ शादी की। गुरुद्वारे में ही लंगर खिलाने की व्यवस्था की गई जहां बारातियों ने जमीन पर बैठकर लंगर खाया।
युवराज की शादी का रिसेप्शन 7 दिसंबर को रखा गया है। युवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी रिसेप्शन में आने का न्योता दिया है। गुरुद्वारे में शादी के बाद रात में युवराज के चंडीगढ़ वाले घर में डिनर पार्टी रखी गई है। डिनर पार्टी में युवराज का परिवार और करीबी दोस्त रहेंगे। युवराज सिंह गोवा में 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे।