Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
15 new castes to be included in central OBC list
Home Delhi केद्र की ओबीसी लिस्ट में 15 नई जातियां शामिल

केद्र की ओबीसी लिस्ट में 15 नई जातियां शामिल

0
केद्र की ओबीसी लिस्ट में 15 नई जातियां शामिल
15 new castes to be included in central OBC list
15 new castes to be included in central OBC list
15 new castes to be included in central OBC list

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार शाम को अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) की केंद्रीय सूची में 15 नई जातियों को शामिल किया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस आशय के प्रस्ताव की मंजूरी दे दी।

केंद्र सरकार ने आठ राज्यों की ओबीसी लिस्ट में संशोधन किया है। यह आठ राज्य हैं असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी गई।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह परिवर्तन इन जातियों/समुदायों के व्यक्तियों के लिए सरकारी सेवाओं और पदों के साथ ही मौजूदा नीति के अनुसार केंद्रीय शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण के लाभ उठाने के लिए सक्षम कर देगा।