नई दिल्ली। पुलिस ने एक धोखेबाज को गिरफ्तार किया है जो कॉल सेंटर ऑपरेटर बनकर लोगों को ठगा करता था।
पुलिस ने इसके पास से ठगी में उपयोग होने वाले सात मोबाइल फोन, 206 मोबाइल सिम कार्ड समेत कई बैंकों के पासबुक बरामद कर लिए हैं। इसके पकड़े जाने से पुलिस दो मामले और 12 शिकायतें हल कर लिए हैं।
सुभाष चंद मल्होत्रा ने दिल्ली के हरि नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई की आरोपी व्यक्ति ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बनकर उन्हें फोन किया।
फोन करने वाले व्यक्ति ने सुभाष को बताया कि उसको एक विशेष स्कीम के तहत बोनस प्राप्त हुआ है। इस झांसे में आकर सुभाष ने अपने बैंक अकाउंट की गुप्त जानकारी साझा कर दी। आरोपी ने इसके बाद उसके अकाउंट से से पैसे निकाल लिए।
पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर विजय नगर, गाजियाबाद, नोएडा आदि क्षेत्र में छापे मारे और मयूर विहार, फेज 3 से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम आनंद बताया जो मूलतः बिहार का रहने वाला है।
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह फर्जी कॉल सेंटर बनाकर ठगी का धंधा करता था। लोगों के ओटीपी और सीवीवी प्राप्त कर करके पैसे निकाल लेता था।