शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मण्डी और शिमला जिलों में वीरवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके तीन से चार सेकण्ड तक महसूस किए गए। कहीं से भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
शिमला मैासम विज्ञान केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि सुबह 4 बजकर 12 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र कुल्लू जिले में जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था।
उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले के आनी और शिमला के रामपुर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। लेकिन कहीं से भी जानमाल के किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।
आनी व इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए। हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अतिसंवेदनशील जोन-4 व 5 में आता है।
साल 1910 में कांगड़ा और चंबा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप से दस हजार से अधिक लोग मारे गए थे।