कानपुर। कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाली खाकी को किसी भी विवाद व झगड़े में लोगों पर कार्रवाई करते देखा होगा, लेकिन कानपुर में इसके उलट देखने को मिला।
स्वरूप नगर थाना इलाके में बीच सड़क पर दो सिपाहियों के गुत्थम-गुत्था देख लोग हैरान रह गए। वहीं उनकी हरकत देख महकमे के कर्मियों ने भी उन्हें नहीं रोका।
गुरुवार को कानपुर के स्वरूप नगर थाना के परिसर में रहने वाले दो सिपाही आपस में भिड़ गए। बीच सड़क एक सिपाही बावर्दी तो दूसरा बिना वर्दी के एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाते दिखे।
हैरत की बात यह रही कि इतना सब कुछ देखकर उन्हें रोकने के बजाए साथी पुलिस कर्मी तमाशबीन बने रहे। सीओ स्वरूप नगर ने पहुंचकर दोनों पुलिस कर्मियों को शांत कराया।
सिपाहियों में हुई मारपीट के मामले में थानाध्यक्ष प्रयाग नारायण मिश्रा ने मामले की जानकारी से इंकार कर दिया। बतातें चले कि इलाहाबाद में तैनात सिपाही संजय सिंह व कानपुर कोतवाली में तैनात सिपाही अनुज कुशवाहा स्वरूप नगर थाना परिसर में बने क्वार्टर में रहते हैं।
दोनों आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए। गाली-गलौज के साथ शुरू हुई बातचीत हाथापाई में बदल गयी। सीओ स्वरूप नगर डा. ख्याति गर्ग को मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।