Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
mercedesbenz cla facelift launched at rs 31.40 lakh
Home Business Auto Mobile मर्सिडीज-बेंज सीएलए फेसलिफ्ट लॉन्च, शुरूआती कीमत 31.40 लाख

मर्सिडीज-बेंज सीएलए फेसलिफ्ट लॉन्च, शुरूआती कीमत 31.40 लाख

0
मर्सिडीज-बेंज सीएलए फेसलिफ्ट लॉन्च, शुरूआती कीमत 31.40 लाख

सबगुरुन्यूज। मर्सिडीज़-बेंज ने सीएलए सेडान का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 31.40 लाख रूपए है, जो 34.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) तक जाती है। इसका मुकाबला ऑडी की ए3 सेडान से है। ऑडी ए3 की कीमत 28.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। कार के डिजायन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी कुछ इस तरह हैं…

deko4.jpg

डिजायन
फेसलिफ्ट सीएलए के डिजायन और फीचर में बदलाव हुए हैं। इस में आगे की तरफ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स की जगह एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। बम्पर नया है, जो चौड़े एयरडैम में जाकर मिलता है। कार को स्टाइलिश और आकर्षक बनाने के लिए कुछ जगह क्रोम फिनिश का भी इस्तेमाल हुआ है। पीछे की तरफ नए एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। पिछले बम्पर में भी बदलाव हुआ है।

deko5.jpg

केबिन
फेसलिफ्ट सीएलए का केबिन काफी हद तक मौजूदा वर्जन जैसा है, हालांकि मामूली बदलाव यहां भी हुए हैं। इस में क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री, लैदर कवर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील और इलेक्ट्रिक सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। पुरानी सीएलए में 7.0 इंच की स्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा था, जबकि नई सीएलए में 8.0 इंच की स्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करता है। इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

deko6.jpg

इंजन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मर्सिडीज़ सीएलए 11 इंजन में उपलब्ध है। भारत में यह पुराने वर्जन वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन में ही मिलेगी। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 183 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 2.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 136 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है।

साभार : कार देखो