Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Defence Minister manohar parrikar says saddening that a routine exercise has made a controversy now
Home Breaking पश्चिम बंगाल में सैन्य अभ्यास एक नियमित प्रक्रिया : रक्षा मंत्री पर्रिकर

पश्चिम बंगाल में सैन्य अभ्यास एक नियमित प्रक्रिया : रक्षा मंत्री पर्रिकर

0
पश्चिम बंगाल में सैन्य अभ्यास एक नियमित प्रक्रिया : रक्षा मंत्री पर्रिकर
Defence Minister manohar parrikar says saddening that a routine exercise has made a controversy now
Defence Minister  manohar parrikar says saddening that a routine exercise has made a controversy now
Defence Minister manohar parrikar says saddening that a routine exercise has made a controversy now

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सैन्य तैनाती के मुद्दे पर तृणमूल समेत दूसरे विपक्षी दलों से दोनों सदनों में उठाया। लोकसभा में जवाब देते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा कि ये एक नियमित प्रक्रिया है।

इसको मुद्दा बनाना गलत है। पर्रिकर बोले कि यह अभ्यास पुलिस के साथ मिलकर किया गया है। पर्रिकर ने कहा कि ममता के सेना पर लगाए गए इन आरोपों से दुख हुआ है। यह मुद्दा राजनीतिक हताशा के कारण उठाया गया है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल 19 और 21 नवम्बर को पश्चिम बंगाल में सैन्य अभ्यास किया गया था। लेकिन इस बार विपक्ष राजनीति से प्रेरित होकर अनर्गल प्रलाप कर रहा है।

पर्रिकर ने कहा कि सेना ने संबंधित अधिकारियों को इस साल भी सूचित किया था। मूल तारीखें 28,29 और 30 दिसम्बर थी जिनको बाद में बदलकर 1 और 2 दिसम्बर कर दिया गया।

सेना तैनाती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्ती के साथ कहा कि आर्मी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। आर्मी पर किसी तरह का सवाल नहीं उठाया जा सकता।

https://www.sabguru.com/army-said-to-mamata-this-is-regular-exercise-on-toll-plaza/