गुवाहाटी। असम के शिक्षामंत्री डा. हिमंत विश्वशर्मा ने शुक्रवार के दिन साप्ताहिक अवकाश को समाप्त कर सभी शिक्षण संस्थानों की तरह मदरसा को भी रविवार के दिन साप्ताहिक अवकाश किए जाने की घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री के आदेश के बावजूद शुक्रवार को राज्य के अधिकांश मदरसा बंद रहे।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री ने हाल ही में असम सचिवालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों के लिए साप्ताहिक अवकाश रविवार को ही रखने का निर्देश जारी किया था।
शिक्षा मंत्री विश्वशर्मा के आदेश की अखिल असम मुस्लिम छात्र संस्था (आम्सू) समेत कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था। साथ ही राज्य के अलग-अलग इलाकों में शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका था।
जबकि मदरसा शिक्षक व कर्मचारी संस्था ने शिक्षा मंत्री के आदेश के प्रति अपना समर्थन दिया था, बावजूद इसके शुक्रवार को राज्य के अधिकांश मदरसा बंद देखे गए। राज्य के बराक घाटी के करीमगंज और निचले असम के धुबड़ी में स्थिति सभी मदरसा शिक्षा मंत्री के आदेश की पूरी तरह से नाफरमानी की है।