अजमेर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-अजमेर सवारी गाड़ी व अजमेर-रतलाम एक्सप्रेस का एकीकरण किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 54801-54802, जोधपुर-अजमेर-जोधपुर सवारी गाड़ी तथा गाड़ी संख्या 19654-19653, अजमेर-रतलाम-अजमेर एक्सप्रेस को गाड़ी संख्या 14801-14802, जोधपुर-रतलाम-जोधपुर एक्सप्रेस के मध्य एकीकरण किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-रतलाम एक्सप्रेस 04 अप्रेल 2017 से प्रतिदिन गाड़ी संख्या 54801, जोधपुर-अजमेर तथा 19654, अजमेर-रतलाम की समय सारणी व ठहराव अनुसार संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 14802, रतलाम-जोधपुर एक्सप्रेस 05 अप्रेल 2017 से प्रतिदिन गाड़ी संख्या 54802, अजमेर-जोधपुर तथा गाड़ी संख्या 19653, रतलाम-अजमेर की समय-सारणी व ठहराव अनुसार संचालित की जाएगी।
इस रेलसेवा में 03 थर्ड एसी, 01 वातानुकुलित कुर्सीयान, 02 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान, 06 साधारण श्रेणी तथा 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होंगे।