सूरत। गौरवपथ स्थित एक फेशन संस्थान के विद्यार्थियों ने नोटबंदी डे मनाया। विद्यार्थियों ने पुराने नोट और नए नोट की डिजाइन वाला फेब्रीक तैयार किया। डिजिटल प्रिन्ट से 500, 1000 और 2000 के नोट वाला ड्रेस बनाकर रेंप वॉक कर इसे प्रस्तुत किया गया।
विद्यार्थियों ने सीखे फायर सेफ्टी के गुर
तिकमनगर स्तिथ अरिहंत स्कूल की ओर से 400 विद्यार्थियों को डूंभाल फायर ब्रिगेड स्टेशन पर ले जाया गया। यहां फायर फायटरों ने फायर स्टेशन के काम करने के तरीकों की जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को फायर सेफ्टी के गुर सीखाए।
आग लगने के कारण, आग लगने पर क्या करना चाहिए, आग से कैसे सावधानी रखनी चाहिए, आग ना लगे इसलिए किस तरह सुरक्षा के कदम उठाने चाहिए जैसी जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया।