जोधपुर। जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर्स के साथ धोखा हो गया। एक महिला ने उसके साथ धोखे से शादी रचाई और फिर करीब तीन लाख की नकदी व 25 तोला वजनी सोने के जेवर लेकर फरार हो गई।
अब यह महिला ज्वैलर्स को घरेलू हिंसा और दहेज प्रताडऩा के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। पुलिस ने बताया कि तेना निवासी घनश्याम पुत्र बाबूलाल सोनी ने रिपोर्ट दी है कि पंजाब में मुकसर जिले में गिदडवाह निवासी सीमा रानी पुत्री भरतलाल ने उसे शादी का प्रस्ताव रखा था।
उसे सीमा रानी के परिवार वालों ने 2 जून 2014 को शादी करने के लिए गिदडवाह बुलाया। वहां पर बिना कोई मंत्रोचारण व फेरे के सिर्फ वरमाला कार्यक्रम हुआ था। सीमा रानी को लेकर वह तेना गांव पहुंचा। इसके बाद वह अपने घर चली गई।
साथ रहने और विश्वास बनाने के लिए दो साल का समय मांगा। इस कारण वह दो साल अलग रहा। सीमा रानी दो साल तक बातचीत करती रही। तेना आने को बोला तो टालमटोल करती थी। बाद में वापस तेना पहुंचकर उससे महंगे मोबाइल व गहने की मांग की। इसमें डिमांड पूरी नहीं होने पर वापस उसने गांव छोडऩे को कहा।
उसी रात घर में रखा 25 तोला सोना, दुकान में रखे सोने के आभूषण, तीन लाख रुपए नगद चुराकर अपने गांव गिदडवाह भाग गई। बाद में मालूम चला कि सीमारानी पहले से शादीशुदा है और एक के बच्चे की मां है। पहले पति पर भी मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है। पहले पति कुलनदरसिंह से 2014 तक तलाक नहीं हुआ था।
सीमारानी द्वारा मुझे धोखे में रखकर उससे चोरी की नीयत से शादी की और जमा पूंजी भी चुरा ली। अब सीमा रानी उसके परिवार को धमकी दे रही है कि घरेलू हिंसा व दहेज के झूठे मामले में फंसाकर सबको जेल भेज देगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।