पटना/भागलपुर। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री मामले में बिहार स्थित भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय ने तोमर की डिग्री रद्द करने का निर्णय लिया है। कुलपति कार्यालय में परीक्षा बोर्ड की बैठक पर इस पर सहमति बनी।
बैठक में तोमर को फर्जी डिग्री जारी करने वाले 14 अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई तय की गई। अनुशासन समिति के अध्यक्ष और कुलपति प्रो. रमाशंकर दुबे और अन्य सदस्यों ने 14 लोगों में से दो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
साथ ही दो लोगों को निलंबित, चार कर्मचारियों से परीक्षा से संबंधित कार्य नहीं कराने पर सहमति बनी। मामले को अनुमोदन के लिए भी सिंडिकेट की बैठक में रखा जाएगा। कार्रवाई की अंतिम प्रक्रिया राजभवन से होगी।