Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ayodhya- ram mandir- babri masjid case
Home Breaking सुब्रमण्यम स्वामी को अयोध्या मसले में पक्षकार मानने से मुस्लिम बोर्ड का इन्कार

सुब्रमण्यम स्वामी को अयोध्या मसले में पक्षकार मानने से मुस्लिम बोर्ड का इन्कार

0
सुब्रमण्यम स्वामी को अयोध्या मसले में पक्षकार मानने से मुस्लिम बोर्ड का इन्कार
BJP leader Subramanian Swamy
BJP leader Subramanian Swamy
BJP leader Subramanian Swamy

लखनऊ। ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को अयोध्या मसले में पक्षकार मानने से इन्कार किया है।

बोर्ड के नव निर्वाचित सचिव व ऑल इण्डिया बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा है कि हम सुब्रहमण्यम स्वामी को अयोध्या विवाद में पक्षकार नहीं मान सकते।

उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों को बाबरी मस्जिद-रामजन्मभूमि विवाद में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रहमणयम स्वामी का दखल किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगा।

जिलानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे की सुनवाई के सिलसिले में सुब्रहमण्यम स्वामी ने जो अर्जी दाखिल की है उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा क्योंकि उनका इस मामले में कोई दखल बनता ही नहीं है।

जीलानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में हिन्दू पक्ष की ओर से चार पक्षकार हैं-भगवान श्रीरामलला, निर्मोही अखाड़ा, हिन्दू महासभा और राजेन्द्र सिंह। इसके अलावा अगर कोई पांचवा पक्षकार बनता है तो वह स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद की जल्द सुनवाई की मांग मुसलमानों की तरफ से भी की जाती रही है। मुसलमान भी चाहते हैं कि देश की सर्वोच्च अदालत से यह मुकदमा जल्द से जल्द निस्तारित किया जाएगा।

मगर अब हाईकोर्ट के फैसले पर स्थगनादेश देने के बाद सुप्रीम कोर्ट में यह मुकदमा जिस स्तर पर आ गया है वहां इसमें कोई नया विवाद खड़ा किए जाने की कोई गुंजाईश नहीं रह गई है।