नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने सोमवार की सुबह अचानक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह फैसला जिस तरह से आया उसने लोगों का आश्चर्य में डाल दिया है।
हालांकि जॉन की ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफ़ा पारिवारिक कारणों से दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे नई प्रतिभाओं को सामने आते हुए देखना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि आगे क्या करूंगा, अभी इस पर विचार नहीं किया हूं।
उल्लेखनीय है कि जॉन की 25 अक्टूबर को भारत की तीन दिन की यात्रा पर भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी वार्ता की थी।
दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की एंट्री को लेकर भी बात हुई थी।