सबगुरु न्यूज-सिरोही। जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत इस बार नाडी, तालाब आदि की डी-सिल्टिंग के काम नहीं करवाएंगे। डीआरडीए सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशाराम डूडी ने दी।
उन्होंने बताया कि जल स्रोतों की डी-सिल्टिंग के लिए स्वयं मुख्यमंत्री ने ही मना कर दिया है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में डी-सिल्टिंग करवाने के दौरान कई स्थानों पर शिकायतें भी आई थी, इसी को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस बार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिले में 24 ग्राम पंचायतों के 41 गांवों मे कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत राज्य सरकार की ओर से 3 हजार 609 कार्यों की स्वीकृति दी जा चुकी है।
-यह काम होंगे
जलग्रहण क्षेत्र के अधिक्षण अभियंता डीएस पुरोहित ने बताया कि इस बार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जलग्रहण के काम करवाए जाएंगे। इसके अलावा मेडबंदी, मिनी परकेलेशन टैंक, नाडी, सीसीटी, स्टेगर्ड ट्रेंच, एनीकट, एमआई टैंक, चारागाह विकास, पेयजल स्रोत की मरम्मत एवं स्थापना इत्यादि के काम करवाए जाएंगे।
-यहां चलेगा दूसरा चरण
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के दूसरे चरण में सिरोही पंचायत समिति में मोहब्बत नगर, फूंगणी, नून, तंवरी, चडुआल, फाचरिया, फलवदी व जेला गांव का चयन किया गया है। पिण्डवाडा पंचायत समिति के रोहिडा, आदर्श डूंगरी, चवरली, गोडियावा, बनास, बसंतगढ, अजारी, वालोरिया, रामपुरा, पिण्डवाडा ग्रामीण, रेवदर पंचायत समिति के सोरडा, दानपुरा, मंडार, भीलडा खेडा, गुंदवाडा व पीथापुरा एम, शिवगंज पंचायत समिति के जुबलीगंज, मनादर व रोवाडा तथा आबूरोड पंचायत समिति के सकोडा, फतेहपुरा, बहादुरपुरा, मुरिया महादेव, ममहिखेडा, चंडेला, अम्बावेरी, बगेरी, चनार, चोटिला, फोरेस्ट चोटिला, ओरिया ब्लॉक नम्बर 3, गिरवर व आंदलिया गांवों का चयन मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कामों के लिए किया होगा।
-प्रथम चरण में जनसहयोग में पिछडे
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में सिरोही जिले को राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सीईओ डूडी ने बताया कि सभी मापदण्डों में सिरोही ने श्रेष्ठ कार्य किया, लेकिन जनता के आर्थिक सहयोग के मामले में पिछडने से तीसरा स्थान मिला। वैसे प्रथम चरण में जिलावासियों का आर्थिक सहयोग लेने के लिए जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिला प्रशासन ने प्रवासी सम्मेलन करवाया था, लेकिन उससे ज्यादा आर्थिक सहयोग मुहैया नहीं हो सका था।
related news….
https://www.sabguru.com/lakherav-pond-row-ends-donors-continues-desilting-of-all-pond-in-sirohi/
https://www.sabguru.com/mukhya-mantri-jal-swawlamban-lodha-blames-bjp-insulting-donors-in-rajasthan/
https://www.sabguru.com/digining-continue-in-lakherao-pond-muncipal-commissionar-unknown/
https://www.sabguru.com/political-row-on-mukhyamantri-jal-swawlamban-abhiyan-in-sirohi-donors-declares-for-withdrad/
https://www.sabguru.com/modi-blames-sirohi-chairman-spoil-mjsa-programe-for-his-name-in-commitees/
https://www.sabguru.com/sirohi-leader-trying-to-challange-chief-minister-vasundhara-raje/
https://www.sabguru.com/sirohi-leader-trying-to-challange-chief-minister-vasundhara-raje/
https://www.sabguru.com/sirohi-leader-trying-to-challange-chief-minister-vasundhara-raje/