नई दिल्ली। अमरीका ने सोमवार को अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर उन्हें चे्न्नई में सतर्क रहने को कहा है।
अमरीकी दूतावास ने यहां एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि चेन्नई में अमेरिकी नागरिकों और वीजा आवेदकों के लिए नियमित सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इस बाबत सभी आवेदकों को ई-मेल से सूचित कर दिया जाएगा।
नियमित सेवाएं बहाल होने पर भी आवेदकों को सूचित कर दिया जाएगा। समझा जाता है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की बिगड़ते स्वास्थ्य के बाद राज्य में उत्पन्न हालात को देखते हुए अमरीकी दूतावास ने अपने नागरिकों को सतर्कता बरतने और अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा पर ध्यान देने की हिदायत दी गई है।
68 वर्षीय जयललिता को रविवार शाम अचानक दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद पूरे राज्य में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और अम्मा के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। समर्थकों की भीड़ को देखते हुए राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
एडवाइजरी में अमरीकी नागरिकों से आपात स्थिति में चेन्नई अथवा दिल्ली स्थित दूतावास से तत्काल संपर्क करने को कहा गया है। उन्हें धरने-प्रदर्शन वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
https://www.sabguru.com/jayalalithaa-loyalist-panneerselvam-successor-aiadmk-mlas-sign-declaration/
शशिकला ने पूछा, जयललिता जिंदा है या हो चुका निधन?
https://www.sabguru.com/apollo-hospital-health-bulletin-cm-jayalalithaa-critical/