Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
gold price rs 200 down silver rate over rs 41000
Home Breaking सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 41000 के पार

सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 41000 के पार

0
सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 41000 के पार
gold price rs 200 down silver rate over rs 41000
gold price rs 200 down silver rate over rs 41000
gold price rs 200 down silver rate over rs 41000


नई दिल्ली।
वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रुख के बीच मांग में नरमी के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव सोमवार (5 दिसंबर) को 200 रुपए टूटकर 29,050 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए। कारोबारियों का कहना है कि नोटबंदी के बाद मौजूदा नकदी संकट का असर घरेलू हाजिर बाजार पर दिखा।

जौहरियों व खुदरा विक्रेताओं की मांग कमजोर ने भी सोने के भाव पर असर डाला। वहीं औद्योगिक व सिक्का निर्माताओं की बढ़ी मांग के कारण चांदी 200 रुपए चढ़कर 41,200 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। सरकार ने कालेधन व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के अपने प्रयासों के तहत 8 नवंबर को 500 व 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की। इसके बाद प्रणाली में नकदी की कमी देखने को मिल रही है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.64 प्रतिशत टूटकर 1,169.60 डॉलर प्रति औंस रहा।

राष्ट्रीय राजधानी में सोने 99.9 प्रतिशत व 99.5 प्रतिशत शुद्ध के भाव 200 रुपए टूटकर क्रमश: 29,050 रुपए व 28,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। शनिवार को सोने के भाव 250 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़े थे। वहीं गिन्नी के भाव 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम रहे। वहीं दूसरी ओर चांदी तैयार के भाव 200 रुपए चढ़कर 41,200 रुपए प्रति किलो व चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 40 रुपए चढ़कर 40,365 रुपए प्रति किलो रहे। दूसरी ओर चांदी सिक्का के भाव 74,000-75000 रुपए (लिवाल-बिकवाल) प्रति सैकड़ा रहे।