Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
gautam gill creates history by winning india rally
Home Karnataka Bengaluru गौरव गिल ने इंडियन रैली जीत रचा इतिहास

गौरव गिल ने इंडियन रैली जीत रचा इतिहास

0
गौरव गिल ने इंडियन रैली जीत रचा इतिहास
gautam gill creates history by winning india rally
gautam gill creates history by winning india rally
gautam gill creates history by winning india rally

चिकमंगलूर, (कर्नाटक)। भारतीय रेसर गौरव गिल ने सोमवार को एफआइए एशिया पैसिफिक रैली चैंपियनशिप (एपीआरसी) के अंतिम राउंड इंडिया रैली का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।

35 वर्षीय गौरव का यह एपीआरसी में इस सत्र में लगातार छठा खिताब है। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान और मलेशिया में जीत दर्ज की थी। इंडिया रैली में यह उनका दूसरा खिताब है।

दिल्ली के गौरव ने एफआइए चैंपियनशिप में सभी राउंड जीतने वाले पहले रेसर बनकर इतिहास रचा। इंडिया रैली में गिल ने 17 स्टेज पार करते हुए तीन घंटे, 39 मिनट, 37.9 सेकेंड में जीत हासिल की। गिल ने यह रेस एमआरएफ स्कोडा फैबिया आर5 से जीती। वह इस बात से काफी खुश हैं क्योंकि वह अपने देश में यह खिताब जीतने में सफल रहे।

गिल ने कहा, ‘निश्चित ही यह मेरे लिए सबसे अच्छी जीत है, क्योंकि मैं अपने घर में इसे हासिल करने में सफल रहा। मैं इस रैली में पांच जीत के साथ उतरा था। मेरे ऊपर दबाव था और मुझसे काफी उम्मीदें थीं। सबसे महत्वपूर्ण, मुझे उम्मीद है कि मेरी जीत और रिकॉर्ड इस देश में मोटरस्पोर्ट को बढ़ावा देंगे। यह काफी मुश्किल और तकनीकी रैली थी, क्योंकि इसका रास्ता बेहद जटिल और संकरा था।’

गिल के साथी ग्लैन मैक्नेल ने सहायक ड्राइवर का खिताब अपने नाम किया। वहीं, एमआरएफ ने टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता।