इलाहाबाद। जिले के सोरांव थानान्तर्गत गोहरी शिवलाल का पूरा गांव में सोमवार की रात स्कूल प्रबन्धक व उसकी बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई।
मंगलवार की सुबह सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। उक्त थाना क्षेत्र के गोहरी शिवलाल का पूरा गांव के निवासी बृजलाल पटेल (100) वर्ष खेतीबाड़ी का काम करके किसी तरह तीन बेटो एवं चार बेटियों की शादी कर चुके थे।
सभी अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। लेकिन शिवलाल की सबसे बड़ी बेटी फूलादेवी पटेल (65) वर्ष की शादी उक्त थाना क्षेत्र के रामनगर ददोली गांव के दयाराम पटेल से हुई थी। लेकिन बाद में दोनों के बीच तलाक हो गया। जिसके बाद से फूलादेवी अपने चार बेटियों को लेकर पिता के घर आकर रहने लगी।
हालांकि उसके तीनों भाइयों व पिता ने उसका पूरा सहयोग किया। उसकी बेटियों की भी शादी कर दी है। फूलादेवी को एक मकान भी उसके पिता व भाइयों ने बनवा दिया है जिसमें वह रहती है। वह पैत्रिक मकान से कुछ दूर खेत में बना है। जहां फूलादेवी व उसके पिता बृजलाल रहते है।
वहीं पास में फूलादेवी का भाई जनार्दन कुमार पटेल भी कुछ दूरी पर छप्पर डालकर रहता है। सोमवार की रात सभी खाना खाकर सो गए। मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे बृजलाल का नाती जितेन्द्र कुमार कोचिंग पढ़ाने के लिए चाचा के घर पहुंचा।
ठंड लगने से वजह से आग जलाने के लिए बाबा से माचिस लेने जैसे पहुंचा तो वह छप्पर के बाहर बिस्तर पर खून से लथपथ मिले। यह देखते ही चीखने लगा। उसकी चीख सुनकर जनार्दन सहित आस-पास के लोग पहुंचे तो छप्पर के अन्दर उसके पिता व बरामदे में लेटी उसकी बड़ी बहन फूलादेवी का शव खून से लथपथ पड़ा था।
उसने घटना की सूचना अपने भाई को दी। जो गांव में स्थित सरदार पटेल इंटर मीडियट कालेज खुशहाल का पूरा का प्रधानाचार्य है। प्रधानाचार्य ने हत्या की सूचना तत्काल पुलिस को दी।
हत्या की सूचना पर सीओ सोरांव सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। हत्या की जानकारी देते हुए मृतक बृजलाल के बेटे जनार्दन ने बताया कि मेरे पिता को सरदार पटेल इंटरमीडियट कालेज की अदालत व डीवाईएस ने प्रबन्धक बनाने का पत्र दिया।
जिसे लेकर 29 नवम्बर को गांव के ही फर्जी तरीके से प्रबन्धक बने जवाहरलाल के परिवार से विवाद हुआ है। उसे आशंका है कि हत्या की वजह वहीं हो सकती है। पुलिस हत्या की वजह पुरानी रंजिश बता रही है। पुलिस ने हत्या मामले में पूछताछ करने के लिए कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।