नई दिल्ली। पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक 15 जनवरी से शुरू हो रहे भारत-इंग्लैंड एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्पिन गेंदबाजी के सलाहकार कोच के रूप में इंग्लिश टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला चल रही है जिसके बाद तीन वनडे और तीन ट्वंटी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जानी है।
सकलैन ने पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने इंग्लैंड बोर्ड के साथ भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भी करार किया है और स्पिनर मोइन अली तथा आदिल राशिद के लिए आगे भी स्पिन सलाहकार की भूमिका निभाएंगे।
ईसीबी ने भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों में इंग्लिश स्पिनरों की मदद के लिए सकलैन की नियुक्ति की थी और अब वह 15 जनवरी से शुरू होने जा रही वनडे श्रृंखला में भी अपनी भूमिका कायम रखेंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच ड्रॉ रहा था लेकिन बाद के दोनों टेस्ट हारकर इंग्लैंड श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ गई।
सकलैन ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि उन्हें इंग्लैंड के लिए कोचिंग करके अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए कोई समस्या नहीं है और गेंदबाजी कोच और सलाहकार की भूमिका में मुझे मजा आ रहा है।