सूरत। केन्द्र सरकार ने पांच सौ और एक हजार रुपए पर रोक लगाने के बाद कई लोगों ने अपना कालाधन सफेद करने के लिए अन्य लोगों के जनधन खाते में करोड़ों रुपए ड़ाल दिए।
यह बात सरकार को पता चलने के बाद अब आयकर विभाग सक्रिय हो गया है, जिन लोगों के अकाउन्ट में 8 नवंबर के बाद बड़ी रकम जमा की गई होगी। उनसे पूछताछ की जा सकती है।
जनधन खाते के माध्यम से कालाधन सफेद किए जाने की बात सामने आने पर देशभर में जनधन खाता में जमा राशि की जांच की जा रही है। सूरत में भी सभी बैंकों में लगभग 1.25 लाख जनधन बैंक अकाउंट है। इनमें जमा राशि की जांच आयकर विभाग कर रहा है।
अभी तक कुल 40 करोड़ रुपए जमा होने की जानकारी मिली है। इसके अलावा कई खाते जब खुले थे तबसे 8 नवंबर तक एक रुपए भी नहीं थे लेकिन नोटबंदी की घोषणा के बाद लाखो रुपए जमा हो गए।
ऐसे लोगों को नोटिस देकर आय का स्त्रोत जानने के लिए पूछताछ की जाएगी। इस बारे में आयकर विभाग ने कई लोगों को नोटिस भेजा है।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग के इस निर्णय के कारण जिन लोगों ने कमीशन लेकर दूसरों के रुपए अपने खाते में ड़ालने दिए थे उन्हें मुसीबत हो सकती है।