नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मैच कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चौथे मैच से पहले भारतीय टीम में दो बदलाव किए हैं।
अजिंक्य रहाणे के बदले मनीष पांडेय और मोहम्मद शमी के बदले शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल फिट हो गए हैं। उम्मीद है कि वह भारतीय पारी की शुरूआत करेंगे।
कप्तान विराट कोहली ने मैच के पहले कहा कि राहुल मुंबई टेस्ट में मुरली विजय के साथ पारी की शुरूआत करेंगे। ऐसे में तीसरे टेस्ट में शुरूआत करने वाले पार्थिव पटेल मध्यक्रम में उतरेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एलान किया कि टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की दाएं हाथ की बीच की उंगली फ्रैक्चर हो गई है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्हें ये चोट लगी। इस वजह से वे बाकी बचे दोनों टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
उनकी जगह मनीष पांडेय को टीम में शामिल किया गया है। यह मैच मनीष पांडेय का पदार्पण मैच होगा। उन्होंने अब तक 12 वनडे और 6 टी-20 खेले हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चोट पर भी सस्पेंस है। उनके घुटने में चोट है।
मेडिकल टीम लगातार उनकी चोट की मॉनिटरिंग कर रही है। शमी के बैकअप के तौर पर मुंबई के बॉलर शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है। उन्होंने अब तक किसी भी फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।