![दीनदयाल वाहिनी के स्थापना दिवस की तैयारी बैठक दीनदयाल वाहिनी के स्थापना दिवस की तैयारी बैठक](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/deeen.jpg)
![meeting for preparation of deen dayal vahini foundation day](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/deeen.jpg)
जयपुर। दीनदयाल वाहिनी जयपुर शहर की बैठक बुधवार को जालूपुरा स्थित विधायक निवास हुई। बैठक की अध्यक्षता जयपुर शहर अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने की।
उन्होंने कहा कि सोमवार 19 दिसम्बर 2016 को दीनदयाल वाहिनी के गठन को एक वर्ष हो पूर्ण हो जाएगा। इसके साथ ही 19 दिसंबर को ही राजस्थान के स्वाभिमान के प्रतीक घनश्याम तिवाड़ी का जन्मदिवस भी है।
इसी के उपलक्ष्य में दीनदयाल वाहिनी के सफलतापूर्ण वर्ष भर सक्रिय रहकर कार्य करने का जश्न ‘स्थापना दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।
इस दिन सालभर में संगठन द्वारा प्रदेश में की गई गतिविधियों और कार्यक्रमों की प्रदर्शनी श्याम नगर स्थित हरिहर मंदिर में लगाई जाएगी।