मुंबई। कोल्हापुर मनपा में इस बार राकांपा की महापौर हसीना बाबू फराश चुनी गई हैं तो उपमहापौर के रूप में आनंद माने का चुनाव हुआ है। कोल्हापुर के इतिहास में पहली बार किसी मुस्लिम महिला का चुनाव हुआ है।
गौरतलब है कि कोल्हापुर मनपा में राकांपा व स्थानीय पार्टी तारारानी आघाड़ी के बीच मुकाबला था। राकांपा ने हसीना बाबू फराश को उम्मीदवार बनाया था तो तारारानी आघाड़ी ने स्मिता माने को अपना प्रत्याशी बनाया था।
राकांपा की हसीना को 44 नगरसेवकों का मत मिला तो तारारानी आघाड़ी की स्मिता माने को 33 मत मिले। शिवसेना ने इस चुनाव में तटस्थता की भूमिका निभाई।
उल्लेखनीय है कि यहां राकांपा व कांग्रेस में गठबंधन है जिसके तहत एक वर्ष कांग्रेस का महापौर रहेगा तो दूसरी वर्ष राकांपा का महापौर होगा। कोल्हापुर में पिछले वर्ष चुनाव हुआ था, तब यहां महापौर कांग्रेस का था तो उपमहापौर राकांपा का था।
अब एक वर्ष बीतने के बाद यहां राकांपा की ओर से मुस्लिम महिला को उम्मीदवार बनाया गया था जिसने कोल्हापुर में महापौर का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है।