सिरोही । जिले में स्वच्छ भारत मिशन अभियान उद्देश्य की ओर बढ़ रहा है। ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता निगरानी समितियों का गठन गांव में साफ-सफाई की दृष्टि से आपस में सहयोग करने की परम्परा को मजबूत कर रहा है।
पिंडवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम डूंगरी में गांववासियों में स्वच्छता के प्रति जन जागरण उत्पन्न करने के लिये शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। इसमें बाबूराम, माधो राम, केसाराम, वृद्घि शंकर पुरोहित स्वच्छता निगरानी समिति के सदस्य नियुक्त किये गये।
जिला परियोजना समन्वयक चांदु खां ने बताया कि इस गांव में 40 परिवार हैं। सभी घरों में शौचालय हैं। बैठक में गांव के ठोस कचरे के निस्तारण के लिये प्लान तैयार करने, गंदे पानी की निकासी व्यवस्था पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये गये। लॉक समन्वयक भंवरलाल रावल ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित गतिविधियों से अवगत कराया।