Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
माघ मेला : मुख्य स्नान के दिन ट्रेनों के स्थान निर्धारित - Sabguru News
Home UP Agra माघ मेला : मुख्य स्नान के दिन ट्रेनों के स्थान निर्धारित

माघ मेला : मुख्य स्नान के दिन ट्रेनों के स्थान निर्धारित

0

magh mela

इलाहाबाद। रेलवे प्रशासन ने माघ मेला में मुख्य स्नान पर्व के दिनों में विभिन्न दिशाओं व स्टेशनों के लिए ट्रेन पकडने के लिए स्थान निर्धारित कर दिया है।
सूचना के अनुसार कानपुर एवं मुगलसराय की ओर जाने वाले मेला यात्री इलाहाबाद जंक्शन से गाडी पकडेंगे। मानिकपुर, बांदा, झांसी, सतना की ओर जाने वाले मेला यात्री इलाहाबाद एवं नैनी जंक्शन से गाडी पकड सकते हैं।

वाराणसी, मऊ, गोरखपुर की ओर जाने वाले मेला यात्री इलाहाबाद सिटी (रामबाग) से गाडी पकड सकते हैं और लखनऊ, रायबरेली, फैजाबाद, ऊंचाहार, जौनपुर की ओर जाने वाले प्रयाग स्टेशन से गाडी पकड सकते हैं।
माघ मेला के दौरान 05 जनवरी से 17 जनवरी तक इलाहाबाद एवं नैनी स्टेशनों पर 15 रूपये से अधिक वाले टिकटों पर मेला सरचार्ज लगाया जायेगा। यह सरचार्ज देय होगा। किसी अन्य स्थान से मेला स्टेशनों से वापसी टिकट लेने पर भी यह चार्ज किया जाएगा।