नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे महिला बिग बैश लीग में खेलने वाली वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
हरमनप्रीत ने महिला बिग बैश लीग चैंपियन सिडनी थंडर्स की ओर से खेलते हुए शनिवार को लीग में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मैच से पदार्पण किया। उन्होंने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की और तीन छक्के लगाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने अच्छी बल्लेबाजी की। पहले विकेट के लिए लेनिंग और इंग्लिस ने काफी शानदार साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 गेंदों में 79 रन जोड़े। लेनिंग ने 33 तो इंग्लिस ने 46 रन बनाए।
इन दोनों के आउट होने के बाद दूसरा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाया और रनों की गति पर लगाम सी लग गई। सिर्फ मैक ने आखिर में कुछ हाथ दिखाए और 30 रन बनाए।
इसकी बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। सिडनी थंडर की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट ओसबर्न और कैरी ने लिए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर की शुरुआत अच्छी रही।
हेन्स और टेलर ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। हेन्स 31 रन बनाकर आउट हुई, तो ब्लैकवेल भी 2 रन बनाकर आउट हो गई। स्टिफनी टेलर 32 रन बनाकर आउट हुई।
आखिर में भारत की हरमनप्रीत कौर ने काफी जोरदार बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर को मैच जिताने की कोशिश की, लेकिन वह सिडनी थंडर को जिता नहीं सकीं।