नई दिल्ली। ग्रेटर कैलाश इलाके में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और इनकम टेक्स विभाग ने शनिवार देर रात लगभग 13 करोड़ से ज्यादा के नए व पुराने नोट बरामद किए। इस छापे में नए पुराने नोटो के साथ पैसे गिनने की मशीन भी बरामद हुई है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ये नोट ग्रेटर कैलाश के पॉश एरिया में स्थित टी ऐंड टी लॉ फर्म पर छापा मारकर बरामद किए हैं। छापेमारी के दौरान 2 करोड़ रुपए के नए नोट और 8 करोड़ की करंसी 500 और 1000 रुपए की शक्ल में मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक, विमुद्रीकरण के बाद से कालाबाजारी करने वालों के पास से भारी संख्या में कैश बरामद हो रहा है और देश भर से ऐसे मामलों की बाढ़ आ गई है जिसमे पुलिस काले धन के साथ पुराने नॉट के बदले नए नोट बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर रही है।