Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Actor Rajpal yadav's sarva sambhava party will contest all 390 seats in UP election 2017
Home UP Allahabad यूपी में 390 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी अभिनेता की राजपाल पार्टी

यूपी में 390 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी अभिनेता की राजपाल पार्टी

0
यूपी में 390 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी अभिनेता की राजपाल पार्टी
Actor Rajpal yadav's sarva sambhava party will contest all 390 seats in UP election 2017
Actor Rajpal yadav's sarva sambhava party will contest all 390 seats in UP election 2017
Actor Rajpal yadav’s sarva sambhava party will contest all 390 seats in UP election 2017

इलाहाबाद। सर्व समभाव पार्टी के संस्थापक अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि किसान अपनी उपज का मूल्य खुद निर्धारित करें न कि सरकार। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 390 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।

उन्होंने कहा कि वह रील की लाइफ से रीयल लाइफ में आना चाहते हैं और फिल्मी दुनिया से मिले अपने अनुभव के माध्यम से समाज की सेवा करना चाहते हैं। गांव से लेकर प्रदेश व पूरे देश में राष्ट्र धर्म व मानव धर्म को प्राथमिकता देंगे और मेरी कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं दिखेगा।

उन्होंने बताया कि 5 सितम्बर 2015 को सर्व समभाव पार्टी की स्थापना की। वह उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 होने वाले विधान सभा चुनाव में 390 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे।

नोट बंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कदम सरकार का सराहनीय है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह है कि गरीब जनता को राहत देने के लिए अतिशीघ्र कदम उठाएं।

देश की गरीब जनता परेशान हो रही है। पूंजीपतियों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। सच्चाई यह है कि किसान, मजदूर, मध्यमवर्गीय परिवार पैसो के लिए परेशान हो चुके हैं। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीपाल यादव सहित उनके अन्य सहयोगी उपस्थित थे।