Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मस्टैंग को टक्कर देने वाली डॉज चैलेंजर जीटी, ऑल व्हील ड्राइव से हुई लैस - Sabguru News
Home Business Auto Mobile मस्टैंग को टक्कर देने वाली डॉज चैलेंजर जीटी, ऑल व्हील ड्राइव से हुई लैस

मस्टैंग को टक्कर देने वाली डॉज चैलेंजर जीटी, ऑल व्हील ड्राइव से हुई लैस

0
मस्टैंग को टक्कर देने वाली डॉज चैलेंजर जीटी, ऑल व्हील ड्राइव से हुई लैस
Mustang GT competing Dodge Challenger, was equipped with all-wheel drive

 

Mustang GT sabguru news
Mustang GT competing Dodge Challenger, was equipped with all-wheel drive

मसल (Muscle) कारों की दुनिया में सबसे मशहूर नाम वैसे तो फोर्ड की मस्टैंग का है, लेकिन एक और कार है जो मस्टैंग को कड़ी टक्कर देती हैं। इस का नाम है डॉज चैलेंजर जीटी…तस्वीरों में इस कार की कद-काठी और आक्रामक अंदाज़ देखकर इसका अंदाजा भी लग जाता है।

बेज़ोड़ पावर वाली चैलेंजर जीटी परफॉर्मेंस के मामले में अब और भी आगे निकल रही है। डॉज ने इस में ऑल व्हील ड्राइव फीचर जोड़ दिया है, यह फीचर मिलने के बाद यह दुनिया की पहली ऑल व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) मसल कार बन गई है।

Mustang GT competing Dodge Challenger, was equipped with all-wheel drive
Mustang GT competing Dodge Challenger, was equipped with all-wheel drive

ऑल व्हील ड्राइव का फीचर मिलने के बाद इसे कैसे भी और किसी भी रास्तों पर चलाया जा सकता है। भले ही आपकी मंजिल ऊबड़-खाबड़ या फिर बर्फ और पानी की चादर से ढंके रास्तों के पार ही क्यों न हो। डॉज ने चार्जर मॉडल वाले एडब्ल्यूडी सिस्टम को इस में दिया है। डॉज चार्जर वही कार है जिसके पुराने मॉडल को हॉलीवुड फिल्म सीरीज़ फास्ट एंड फ्यूरियस में डॉमनिक टॉरेटो यानी विन डीज़ल दौड़ाते हैं।

Mustang GT competing Dodge Challenger, was equipped with all-wheel drive
Mustang GT competing Dodge Challenger, was equipped with all-wheel drive

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डॉज चैलेंजर में 3.6 लीटर का वी6 पेंटास्टार इंजन मिलेगा, इसकी ताकत 305 पीएस और टॉर्क 363 एनएम है। इस में आर-19 साइज़ के ऑल वैदर टायर लगे हैं, जो हर रास्तों पर मजबूत पकड़ रखते हैं। चैलेंजर में व्हीकल डायनामिक कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है।

Mustang GT competing Dodge Challenger, was equipped with all-wheel drive
Mustang GT competing Dodge Challenger, was equipped with all-wheel drive

बाहर से देखने में डॉज चैलेंजर जीटी का डिजायन एकदम सिंपल है। हालांकि मॉडर्न बनाने के लिए इस में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, हालो रिंग वाली एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें और टेललैंप्स लगे हैं। अलॉय व्हील गनमेटल ग्रे शेड में हैं, जो लंबे और चौड़े बोनट वाली डिजायन थीम के साथ एकदम फिट बैठते हैं। केबिन की बात करें तो यहां हीटेड-वेंटीलेटेड सीटें, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड को सपोर्ट करने वाला 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।

Mustang GT competing Dodge Challenger, was equipped with all-wheel drive
Mustang GT competing Dodge Challenger, was equipped with all-wheel drive

ऑल व्हील ड्राइव वाली चैलेंजर की अमेरिका में कीमत 33,395 डॉलर है, भारतीय करेंसी में यह करीब 22.5 लाख रूपए बैठती है। डॉज ब्रांड भी फिएट क्राइसलर एसोसिएशन(एफसीए) के तहत आता है, हाल ही में एफसीए ने यहां जीप ब्रांड को उतारा है, ताकतवर कारों की मांग को देखते हुए एफसीए, डॉज ब्रांड के साथ भारत में थोड़ा प्रयोग तो कर ही सकता है।