मुंबई। पिछले सप्ताह अक्षय कुमार के हाथों रुस्तमे हिंद कहे जाने वाले महान अभिनेता दारा सिंह पर लिखी किताब का विमोचन किया गया। इस मौके पर दारा सिंह के बेटे विंदू और परिवार जनों के अलावा दारा सिंह के दोस्त और ब़ॉलीवुड के लोग मौजूद थे।
दारा सिंह की जिंदगी की तारीफ करते हुए अक्षय कुमार ने याद किया कि वे बचपन में अपने पिता के साथ दारा सिंह की कुश्ती देखने के लिए जाया करते थे। इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का प्रचलन तेज है।
इस बारे में जिक्र करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि अगर विंदू एेसी कोई फिल्म बनाने की सोचते हैं, तो वे इसमें काम करने के लिए जरुर सोचेंगे।
अक्षय ने कहा कि इसके लिए उनको कम से कम दो साल तक अपने शरीर पर ध्यान देना होगा और अपनी बॉडी को दारा सिंह जैसी बनानी होगी।
दीदारा आका दारा सिंह नाम से लिखी इस किताब का लेखन सीमा सोनिक अमीचंद ने किया है। इस समारोह में दारा सिंह के बेटे विंदु अपनी पत्नी डायना के साथ मौजूद थे। इस मौके पर बॉलीवुड के कई लोग हाजिर हुए।