Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नई शेवरले क्रूज़ में मिलेगा 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स - Sabguru News
Home Business Auto Mobile नई शेवरले क्रूज़ में मिलेगा 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

नई शेवरले क्रूज़ में मिलेगा 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

0
नई शेवरले क्रूज़ में मिलेगा 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
9-speed automatic gearbox will be available in the new Chevrolet Cruz sabgurunews
9-speed automatic gearbox will be available in the new Chevrolet Cruz sabgurunews
9-speed automatic gearbox will be available in the new Chevrolet Cruz sabgurunews

अमेरिका की कार कंपनी शेवरले ने 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ‘हाइड्रा-मैटिक 9टी50 9-स्पीड’ से पर्दा उठाया है। यह जनरल मोटर्स का पहला 9-स्पीड गियरबॉक्स है। इसे शेवरले की जल्द आने वाली नई क्रूज़ डीज़ल में दिया जाएगा।

जनरल मोटर्स द्वारा तैयार किए गए इस नए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की खासियत इसका साइज़ में छोटा होना है। 9-स्पीड गियरबॉक्स होने के बावजूद यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के ही बराबर है। इस वजह से बेहतर माइलेज, अच्छी परफॉर्मेंस और ज्यादा पिक-अप मिलता है।

कंपनी का दावा है कि अच्छी परफॉर्मेंस देने के अलावा यह इस्तेमाल में काफी स्मूद होगा, ग्राहक हर स्पीड पर इसे महसूस भी कर पाएंगे। सिटी और हाइवे दोनों ड्राइविंग में अच्छा माइलेज़ मिलेगा। साल 2017 के अंत से यह नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शेवरले ब्रांड के चार मॉडलों में उपलब्ध होगा।

9-speed automatic gearbox will be available in the new Chevrolet Cruz sabgurunews
9-speed automatic gearbox will be available in the new Chevrolet Cruz sabgurunews

बात करें दूसरी जनरेशन की शेवरले क्रूज़ की तो इसका पेट्रोल वर्जन अमेरिका में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। अमेरिका में इसका डीज़ल वर्जन अगले साल के मध्य तक लॉन्च होगा। भारत को लेकर अटकलें हैं कि यहां नई क्रूज़ को साल 2017 के अंत तक उतारा जा सकता है। यहां इसमें 1.6 लीटर डीज़ल इंजन के साथ 9टी50 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है। जबकि पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर का टर्बो इंजन मिलने की संभावना है।