मुंबई। केंद्र सरकार के कैशलेस व्यवहार को आगे बढाने के लिए मुंबई की परिवहन सेवा बेस्ट आगे आई है और कैशलेस व्यवहार को शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि बेस्ट ने रिडलर्स एप की शुरुआत की है, जिसके सहारे बेस्ट का टिकट निकाला जा सकता है। गौरतलबकेंद्र सरकार ने 08 नवम्बर को पांच सौ और एक हजार के नोटों को चलन से बाहर कर दिया है।
इसके बाद से लोग जहां लोग कैश की किल्लत से परेशान हैं, वहीं अब सरकार अर्थ व्यवहार को कैशलेस बनाने के लिए प्रयासरत हैं। बेस्ट ने स्वत: को कैशलेश बनाने की ओर कदम बढाते हुए रिडलर्स एप की शुरुआत की है।
इस एप के माध्यम से यात्री टिकट निकाल सकते हैं। नागरिकों को कैशलेस व्यवहार की ओर कदम बढाने के लिए सरकारी विभागों में होड सी लगी हुई है।
बेस्ट की इस सुविधा को यात्रियों ने भी सहयोग देना शुरू कर दिया है और कैशलेस यात्रा करना शुरू कर दिया है।