मुंबई। नोटबंदी के बाद कई बैंकों के विरुद्ध हेराफेरी करने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की जानकारी रिजर्व बैंक के प्रवक्ता ने मंगलवार को पत्रकारों को दी है।
रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को नोटबंदी की तारीख से लेकर 30 दिसम्बर तक के सीसीटीवी फुटेज सभाल कर रखने का आदेश जारी किया है, जिसमें बैंक के स्ट्रांग रूम, कैशियर सहित हर दर्शनी स्थल का समावेश है।
रिजर्व बैंक ने कहा कि सीसीटीवी लगाने का निर्देश सभी बैंकों को पहले ही दिया गया था। रिजर्व बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंक में 12.44 लाख करोड़ रुपए जमा हुए हैं।
नोटबंदी के बाद सभी बैंकों का कामकाज सीसीटीवी कैमरे के अंदर हो रहा है। इसलिए रिजर्व बैंक इन सभी सीसीटीवी के फुटेज को जांच करवा रहा है, इनमें अगर कोई दोषी मिलता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बेंगलुरु से पकड़े गए रिजर्व बैंक के अधिकारी की भी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। रिजर्व बैंक के प्रवक्ता ने इस घटना को दुखद बताया है।
बता दें कि सरकार भी बैंकों की काला धन रखने वालों के साथ मिलीभगत को लेकर गंभीर है और अब तक 50 से अधिक बैंकों का स्ट्रिंग ऑपरेशन करवा चुकी है।