Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
vasundhara raje : work done in last three years more than what former congress govt did in five years
Home Rajasthan Bikaner तीन साल पूरे होने पर राजे सरकार ने किया बीकानेर में राज्य स्तरीय समारोह

तीन साल पूरे होने पर राजे सरकार ने किया बीकानेर में राज्य स्तरीय समारोह

0
तीन साल पूरे होने पर राजे सरकार ने किया बीकानेर में राज्य स्तरीय समारोह
vasundhara raje : work done in last three years more than what former congress govt did in five years
vasundhara raje : work done in last three years more than what former congress govt did in five years
vasundhara raje : work done in last three years more than what former congress govt did in five years

जयपुर/बीकानेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि हमारी सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल में हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का प्रयास किया है।

आने वाले दो साल सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा और कृषि के साथ-साथ रोजगार को समर्पित रहेंगें। हमने रोजगार के अवसर देने का जो लक्ष्य रखा था उसे पार करेंगे। युवाओं ने जो सपने देखें थे उन्हें साकार करेंगे।

कईं क्षेत्रों में आज हम देश में प्रथम पायदान पर है। राजे मंगलवार को बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कालेज मैदान में राज्य सरकार के कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित कर रही थीं।

उन्होंने समारोह में 127 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 324 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विकास में कभी राजनीति को आड़े नहीं आने दिया।

राजे ने कहा कि अब राजस्थान बीमारू प्रदेशों की श्रेणी से बाहर निकलकर अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। केन्द्रीय स्तर पर हुए कई सर्वे, इंडेक्स और पुरस्कार प्रदेश की विकास यात्रा के साक्षी हैं।

राजे ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हमने युवाओं को 15 लाख के अवसर उपलब्ध कराने का जो वादा किया था उस पर काम करते हुए हमने 1 लाख सरकारी नौकरियों सहित कुल 11 लाख युवाओं को रोजगार से जो़ड़ा है।

अगले 2 साल में हम अपने वादे से भी अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराएंगे। इसी कड़ी में मंगलवार को राज्य को समर्पित किए गए 13 आईटीआई को मिलाकर कुल 1870 आईटीआई के साथ राजस्थान इस मामले में देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। प्रदेश में 223 राजकीय आईटीआई हैं जो देश के किसी भी राज्य में सर्वाधिक हैं।