Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Bengaluru : RBI officials arrested for converting black money into white
Home Karnataka Bengaluru कालेधन को सफेद करने में धरा गया आरबीआई अधिकारी

कालेधन को सफेद करने में धरा गया आरबीआई अधिकारी

0
कालेधन को सफेद करने में धरा गया आरबीआई अधिकारी
Bengaluru : RBI officials arrested for converting black money into white
Bengaluru : RBI officials arrested for converting black money into white
Bengaluru : RBI officials arrested for converting black money into white

बेंगलूरू। नोटबंदी के बाद से कई निजी बैंक अधिकारियों की कालेधन को सफेद करने में भूमिका के खुलासे के बीच सीबीआई ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

यह अधिकारी बेंगलूरू में बतौर सीनियर स्पेशल अस्टिटेंट तैनात है। आरबीआई अधिकारी को 1.51 करोड़ रुपए के पुराने नोट बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी अधिकारी के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। अधिकारी का नाम के. माइकल है। माइकल पर 1.51 करोड़ रुपए के पुराने नोट बदलने का आरोप है। सीबीआई ने स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में हुए घोटाले में माइकल को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में सीबीआई ने मंगलवार को दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया। इनके पास से 16 लाख 84 हजार रुपए की रकम बरामद की गई। आरबीआई अधिकारी माइकल के पास से और भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

सूत्रों की मानें तो माइकल नोट बदलने में बैंक अधिकारियों की मदद कर रहा था। फिलहाल सीबीआई आरोपी अधिकारी से पूछताछ कर रही है। सीबीआई जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कई और गिरफ्तारियां कर सकती है।

गौरतलब है कि मंगलवार को सीबीआई ने हवाला ऑपरेटर केवी वीरेंद्र को भी बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। साथ ही सीबीआई ने बेंगलुरू के ही चार बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। बैंक अधिकारियों पर पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने का आरोप है।

बताते चलें कि बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से कालेधन को सफेद करने का एक मामला दिल्ली में भी सामने आया था, जहां एक्सिस बैंक के दो प्रबंधकों ने सोने की ईंटें लेकर तकरीबन 40 करोड़ के कालेधन को सफेद किया था।

https://www.sabguru.com/banks-central-data-checking-strong-action-wrongdoers-rbi/