बेंगलुरू/नई दिल्ली। सेक्स सीडी विवाद में फंसे कर्नाटक के आबकारी मंत्री हचप्पा वाई. मेती ने इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस हाईकमान ने राज्य कांग्रेस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था, साथ ही मेती को संदेश भिजवाया गया था कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, वह अपने पद से इस्तीफा दे दें।
गौरतलब है कि एच.वाई मेती की इस सीडी में जिस महिला को दिखाया गया है, उसने मंगलवार को ही प्रेस क्रांफ्रेंस करके उसमें खुद के होने की बात मान ली थी। हालांकि इससे पहले वह इससे इनकार कर रही थी।
इस महिला की स्वीकारोक्ति के बाद एच.वाई.मेती बुरी तरह घिर गए थे। दूसरी ओर, इस मामले को जोर-शोर से उठाने वाले आरटीआई कार्यकर्ता राजशेखर भी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। वह राहुल गांधी से मिलना चाह रहे हैं।
हालांकि वह इन सवालों से बचते रहे कि क्या वह राहुल गांधी को यह सीडी सौंपना चाहते हैं। वैसे, यह मामला पहले ही कांग्रेस हाईकमान के पास पहुंच चुका है।
सूत्रों के मुताबिक रविवार शाम को कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष जी. परमेश्वर की अध्यक्षता में मेती प्रकरण की जांच कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही आलाकमान ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, मेती को पद से हटना पड़ेगा।
उनकी वापसी के बारे में कोई भी फैसला जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किया जाएगा। इससे पहले, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साफ किया था कि अगर मेती इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उनपर शर्तिया कार्रवाई होगी।
मेती भी प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यह कह चुके थे कि अगर पार्टी को उनके कारण शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं।