इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में 1 से 29 दिसम्बर तक दिसम्बर टर्म एग्जामिनेशन चलेंगे यूनिवर्सिटी ने कुल 890 एग्जामिनेशन सेंटर्स तय किए है। जिनमे से देश के बाहर 18 और जेल में कैदियों के लिए 91 सेंटर्स बनाए है।
इग्नू ने हॉल टिकट जारी कर दिए हैं, जिन्हें वेबसाइट www.ignou.ac.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। अगर स्टूडेंट्स के पास हॉल टिकट नहीं है, मगर उनका नाम उस सेंटर की लिस्ट में है, तो वे एग्जाम दे सकेंगे। यूनिवर्सिटी ने एग्जामिनेशन सेंटर्स के ऑफिसर्स को कहा है कि ऐसे स्टूडेंट्स को एग्जाम देने दिया जाए।
इग्नू के अधिकारी ने कहा, स्टूडेंट्स को सलाह है कि वे यूनिवर्सिटी की ओर से दिए गए आइडेंटिटी कार्ड लेकर एग्जामिनेशन सेंटर जाएं।
बीसीए और एमसीए स्टूडेंट्स को उनके टर्म एंड प्रैक्टिकल्स के लिए अलग से हॉल टिकट दिया जाएगा। स्टूडेंट्स अपने प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन के लिए दिसंबर के आखिरी हफ्ते रीजनल सेंटर्स में जाकर बात कर सकते हैं।